WWE के बॉसTriple H का क्या है असली नाम, कितनी है कमाई? जानें आज
हाल ही मैं WWE के नए बॉस मशहूर रेसलर Triple H अब इस रेसलिंग इवेंट के नए बॉस बने हैं.
WWE के चेयरमैन और सीईओ विंस मैकमोहन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. तब ट्रिपल एच को WWE का क्रिएटिव हेड बनाया दिया गया था.
भारत में Triple-H की काफी फैन फॉलोइंग है, 90’s किड्स के बीच भी वह काफी पॉपुलर रहे हैं.
ट्रिपल एच की उम्र 52 साल हैं और उनका असली नाम Paul Michael Levesque है.
नाशुआ के रहने वाले ट्रिपल एच अभी WWE के मैनेजमेंट के अलावा एक्टिंग और टैलेंट हंटिंग का काम भी देखते हैं.
ट्रिपल एच ने अपना पहला नाम Terra Ryzing रखा था और इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन (IWF) से ही अपना करियर शुरू किया था.
1995 में ट्रिपल एच WWF के साथ जुड़े थे और स्टेज पर उनका नाम यहां पर Hunter Hearst Helmsley हुआ, जिसके बाद उसे Triple-H कर दिया गया.
ट्रिपल-एच की पत्नी का नाम स्टेफनी मैकमोहन हैं जो की WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमोहन की बेटी हैं. ट्रिपल-एच और स्टेफनी के तीन बच्चे भी हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में ट्रिपल-एच की सालाना सैलरी 3.6 मिलियन डॉलर थी. साल 2022 में ट्रिपल एच की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.