सीरीज चालू होने से पहले चोट लगने की वजह से यह प्लेयर हुआ बाहर जानिए कौन है

जिंबाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रहे तीन मैचों में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

ऑलराउंडर सुंदर का बाएं हाथ टूटने की वजह से उनको तीनों मैचों से बाहर किया गया

सुंदर को यह चोट ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहे लंदन वनडे कप मैच में फील्डिंग के दौरान लगी

हाली इंग्लैंड में हो रहे टूर्नामेंट में सुंदर शानदार फॉर्म में थे और उनका प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनने की उम्मीद थी

सुंदर के चोट लगने की वजह से उन्हें (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा

सुंदर वैसे भी काफी समय तक टीम से बाहर ही थे अपने चोटों और Covid-19 संबंधित मुद्दों की वजह से

फरवरी2022 में सुंदर ने भारत के लिए मैच आखिरी बार खेला था

पिछले साल इंग्लैंड मैं सुंदर काफी महीनों तक टीम से बाहर रहे थे जब इंडिया और काउंटी टीम के बीच एक अभ्यास मैच के दौरान सुंदर को चोट लग गई थी

यह चोट का सिलसिला सुंदर के साथ एक बार नहीं काफी बार हुआ है और हर मैच में होता रहा हैं