9 साल बाद परिवार से मिला यह क्रिकेटर, जानिए कौन है

IPL में Mumbai Indians के लिए खेलने वाले Kumar Karthikeya की कहानी बहुत ही संगर्ष भरी रही हैं

Kumar Karthikeya का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था और पिता श्यामनाथ सिंह झांसी में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं

Kumar Karthikeya के घर कीआर्थिक स्थिति खराब थी और क्रिकेट सीखने के लिए कार्तिकेय ने घर छोड़ दिया था.

क्रिकेट मैं करियर बना ने के लिए Kumar Karthikeya ने 9 साल और3 महीने अपने परिवार से दूर रहकर अपना गुजारा किया

Kumar Karthikeya ने अपनी माँ के साथ पोस्ट करके अपनी फीलिंग्स को बयां किया और लिखा "मैं अपनी फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता"

दिल्ली आकर क्रिकेट एकेडमी मैं कार्तिक प्रैक्टिस किया करते थे

कार्तिक प्रैक्टिस के साथ गाजियाबाद की फैक्ट्री में भी काम किया करते थे

कार्तिक करीब एक साल से लंच नहीं किया था भूख लगने पर बिस्किट खाया करते थे.

जब संजय भारद्वाज, जो गौतम गंभीर के कोच हुआ करते थे, को यह बात पता चली तब उन्होंने कार्तिक के लिए लंच की व्यवस्था कराई.