John Cena से जुड़ी ये बातें हैरान कर देंगी जानिए कोनसी हैं वो बाते

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना को 20 साल पुरे होने वाले हैं

जॉन सीना की अगर लाइफस्टाइल की बात करें तो वह करोड़ों में कमाते हैं और लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं.

जॉन सीना WWE में अब पूरी तरह से एक्टिव ना हों पर हाल मैं कुछ हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी एक्टिव हैं.

WWE में 20 साल पूरे करने वाले जॉन सीना की कुल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर की है.

जॉन सीना के पास अमेरिका के टैम्पा में एक बड़ा घर है, जिसकी कीमत करीब 3.5 मिलियन डॉलर की है.

जॉन सीना के कार कलेक्शन में 1966 Dodge Hemi Charger 426, 1969 COPO Chevrolet Camaro, 2017 Ford GT जैसी गाड़ियां उनके पास हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उन्हें सुसाइड स्क्वॉड फिल्म में एक रोल के लिए 5 लाख डॉलर रुपये की फीस मिली थी.

जॉन सीना की दो शादिया हो चुकी हैं उनकी पहेली वाइफ का नाम Elizabeth Huberdeau था जो की उनकी कॉलेज फ्रेंड थी.

जॉन सीना ने दूसरी शादी Shay Shariatzadeh से साल 2020 में हुई थी, जो उनकी गर्लफ्रेंड रही हैं.