टेनिस स्टार यूजिनी बुकार्ड अपनी आइडेंटिटी कार्ड पर बिकिनी फोटो को देख भड़कीं

यूजिनी बुकार्ड के लुक और अदाएं किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

यूजिनी बुकार्ड अपने खेल के अलावा ग्लैमरस लुक के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती हैं.

इन दिनों ओडलम ब्राउन वैन ओपन टूर्नामेंट मैं यूजिनी बुकार्ड काफी चर्चे मैं रही हैं

टूर्नामेंट के अधिकारियों ने क्रेडेंशियल पर जब बुकार्ड की बिकिनी वाली तस्वीर लगाई. यह तस्वीर देख कर बुकार्ड भड़क गईं.

बुकार्ड के भड़कते स्वाभाव को देखकर ओडलम ब्राउन वैन ओपन टूर्नामेंट के अधिकारियों ने अपनी गलती को सुधार लिया. उन्होंने बुकार्ड की नई तस्वीर लगा दी.

जुलाई मैं जब कनाडा डे मनाया गया था. जब बुकार्ड ने अपने बढ़िया अंदाज़ मैं रेड बिकिनी पहनकर समुद्र किनारे जश्न मनाती नजर आई थीं.

बुकार्ड वैसे अपने गजब अंदाज़ की वजह से अपने फैंस के बिच काफी चर्चा मैं रहती हैं

बुकार्ड अपने कंधे की सर्जरी की वजह से खेल से थोड़ी दूर रही हैं

बुकार्ड की वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवां स्थान रहा है. फिलहाल उनकी रैंकिंग काफी नीचे गिर चुकी है.