हाल ही में विराट कोहली पर उठे सवालों पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार कामरान अकमल का कोहली को सपोर्ट
विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह हर मैच में रन बनाने के लिए जूझते दिखाई देते हैं.
पाकिस्तानी टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल का भी बयान आया है. उन्होंने कोहली का सपोर्ट करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया.
कामरान को यह देखकर हंसी आती है किआजकल 1-2 मैच खेलने वाले भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं.
कामरान अकमल ने paktv.tv से कहा, 'विराट कोहली एकदम अलग खिलाड़ी है. हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है. कुछ खिलाड़ियों का ऐसा समय बेहद कम होता है.
कामरान अकमल: विराट कोहली को सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है. कोहली का आत्मविश्वास, खेल के लिए उसका जुनून ही उन्हें सबसे आगे रखता है.
कामरान का कहना हैं की , 'फुटवर्क, बैट स्विंग, हेड पोजिशन, शोल्डर सबकुछ सही हो जाता है. एक खिलाड़ी अपने आप ही इस तरह की चीजें ठीक कर लेता है. आप सिर्फ अपना अपना माइंड पोजिटिव रखिए.
विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर तीनों फॉर्मेट के मैच खेले. इसमें कोहली ने एकमात्र टेस्ट में 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए.
कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी.