क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगा रेप केस अमेरिका की मॉडल ने करा फिर से केस

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर से आई संकट

13 साल पुराने केस मे Kathryn Mayorga नाम की मॉडल ने फिर अमेरिका कोर्ट में रोनाल्डो के उपर याचिका दायर की है

Kathryn का दावा हैं की 2009 मैं लास वेगास के होटल मैं रोनाल्डो ने उनका रपे किया था

रोनाल्डो पर ये मामला लंबे वक्त तक कोर्ट में चलता रहा और इस मामले में कोर्ट ने रोनाल्डो को बरी करदिया था

रिपोर्ट के हिसाब से Kathryn Mayorga ने रोनाल्डो से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग की थी

इस मामले को लेके अमेरिका के कोर्ट ने दो बार अपना फेसला सुना चुकी हैं

अब इस नई याचिका की सुनवाई मंगलवार (23 अगस्त) को एक घंटे के लिए फोन के माध्यम से होगी.

रोनाल्डो एक बेहतरीन प्लेयर है और उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है.