भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटा परेशानिओ का सामना करना पड़ा.
विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर इरफ़ान और उनके परिवार को काफी देर खड़ा रखा और बुरा बर्ताव किया
इरफ़ान पठान ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी
27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2022 मैं इरफ़ान पठान कमेंट्री पैनल में शामिल हैं इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं.
इरफ़ान ने ट्विटर पर स्टेटमेंट दिया की दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 के चेक इन पर मुझसे और मेरे परिवार के साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया
इरफ़ान की टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया और उस वजह से इरफ़ान को काफी देर काउंटर पर खड़ा रहना पड़ा
इरफ़ान ने कहा "ग्राउंड स्टाफ मेंबर काफी बहाने बना रहा था और इरफ़ान से काफी बुरी तरीके से बात कर रहा था
इरफ़ान ने बताया की वहा और भी यात्री थे जिनके साथ इसी तरह का व्यहवार हो रहा था
विस्तार मैनेजमेंट ने फ्लाइट को ओवरलोड करदिया इस पर इरफ़ान ने पोस्ट करके कहा की आशा करता हु की विस्तार इस चीज पर ध्यान दे और सुधार करे जल्द ही