IPL 2022: फल बेचने वाले का बेटा उमरान मलिक जानिए कैसे बना 'रफ्तार का सौदागर'

उमरान मलिक Sunrise Haydrabad के तेज गेंदबाज हैं जो बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उमरान ने बुधवार (27 April) को Gujrat Titans के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट्स भी गिराए

उमरान के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान की हर तरफ चर्चा होने लगी है और उनके फेन्स उनको T20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए टीम मैं शामिल करने की मांग कर रहे हैं

17 साल की उम्र में उमरान ने कोई स्पेशल कोचिंग तक नहीं ली थी और ना कोई लेदर गेंद से खेलते थे उमरान इस उम्र में 'मोहल्ला' टेनिस टूर्नामेंट में खेलते थे

2017 मैं उमरान जाने-माने स्थानीय कोच रणधीर मन्हास के पास पहुंचे जो की जम्मू कश्मीर के मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम मैं काम करते थे उस समय राज्य के बल्लेबाज जतिन वाधवन भी वही थे और अपनी बेटिंग कर रहे थे

उमरान ने उस दिन रणधीर से बहुत लड़ झगड़ के उनसे बॉल डालने की इज़ाज़त ली बिना जूते पहने उमरान ने अपनी बोलिंग से जतिन को चारो खाने चित कार दिया उमरान के टैलेंट को देखकर रणधीर मन्हास काफी प्रभावित हुए थे.

रणधीर मन्हास जो की जम्मू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच थे उन्होंने उमरान को कहा था जिस दिन तुम राष्ट्रीय स्तर पर खेलोगे, तुम्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा.

रणधीर मन्हास जो की जम्मू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच थे उन्होंने उमरान को कहा था जिस दिन तुम राष्ट्रीय स्तर पर खेलोगे, तुम्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा.

उमरान सनराइज हैदराबाद मैं आने से पहले कभी किसी जिम मैं नहीं गए वे अपने घर के किनारे एक नदी थी तो आस पास की जहाज रेतीली थी तो वो वह रेतीली जहाज पर दौड़ लगते थे.

अपनी शुरुआती के जीवन मैं उमरान दौड़ लगाते वे और क्रिकेट खेलते वे बड़े हुए इसलिए उनका सरीर इतना मजबूत हैं जहां तक उनके यॉर्कर का सवाल है तो इसका श्रेय टेनिस बॉल क्रिकेट को जाता है.

उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय झगो पर फल और सब्जियों की दुकान करते हैं. उमरान ने अपने किरकेट की शुरुआत 4 साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर खेलके शुरू किया

उमरान की Sunrise Haydrabad मैं एंट्री कुछ इस तरीके से हुई अब्दुल समद ने उमरान के बॉलिंग वीडियो वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी को भेजे थे. सनराइजर्स को उनके वीडियो पसंद आए और उमरान को टीम मैं रख लिया गया