IPL 2022: में ओबेड मैकॉय ने दिया जवाब एक फिल्मी अंदाज़ मैं, पुष्पा मूवी का Famous Dialogue "मैं झुकेगा नहीं"
आईपीएल 2022 के 30वें मैच में ओबेड मैकॉय ने अपना डेब्यू किया।
ओबेड मैकॉय ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए बने कैरेबियाई स्टार और गजब की चमक दिखाई।
IPL मैं KKR के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाने थे।
राजस्थान रॉयल्स ने यह जिम्मेदारी मैकॉय को सौंपी। मैकॉय ने बिना किसी दबाव के उन्होंने यह बड़ा टास्क निपटा दिया।
मैकॉय ने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर दो बॉल पहले ही पूरी केकेआर को समेट दिया।
मैकॉय ने मैच को बहुत ही नेचुरल तरीके से खेला और गेम में टिके रहे।
मैच के जीत के बाद मैकॉय ने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट भी किया।