हार्दिक पंड्या ने तोड़ी महेंद्र सिंह धोनी की परंपरा; जीता ये ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी करारी शिकस्त दी है.
इस सीरीज का पांचवां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया
इस मैच में हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी
हार्दिक पंड्या जब जीत के बाद ट्रोफी लेने गए, उस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
उस टाइम हार्दिक ने स्टाफ में से एक व्यक्ति को ट्रॉफी सौंपकर टीम के साथ बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए कहा.
धोनी हमेशा जीत के बाद ट्रॉफी किसी युवा या डेब्यू करने वाले प्लेयर को सौंपते थे
विराट कोहली से रोहित शर्मा तक सभी ने इस प्रथा को आगे बढाया मगर इस बार पंड्या ने इस प्रथा को तोड़ दी
पांड्या ने जिसको ट्रॉफी सौंपी थी उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं हो सका है.