डेब्यू में ही GT चैम्पियन टीम के रूप में दिखी, नेहरा जी ने किया गाइड
कहते हैं आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा नेतृत्व जरुरी हैं इसी का एक नमूना हमें IPL 2022 में देखने को मिल रहा हैं
आशीष नेहरा जो की गुजरात टाइटंस के कोच हैं वो टीम आपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्लेऑफ में पहुंच गई हैं
एक नयी टीम ने आईपीएल में आकर सारी बड़ी टीम्स को कड़ी टक्कर देते हुए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी बात हैं
लेकिन GT के कोच आशिस नेहरा ने अपने करियर का सारा एक्सपीरियन्स लगाकर
टीम को एक बड़े लेवल पर ले गए नेहरा की रणनीति से GT को बेहद उम्दा खिलाडी भी मिले
और साथ ही आईपीएल ऑक्शन में भी काफी मदद मिली
आशिस नेहरा ने इस पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कोच के रूप में नेतृत्व किया था
आईपीएल ऑक्शन में आशिस ने अपनी समझदारी दिखते हुए बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़िओ को खरीदने की बोली लगाई
: उन्होंने 37 खिलाड़ियों की बोली लगाकर उनमे से सेल्क्टेड 20 को अपनी टीम में जगह दी
और उनकी समझदारी का रिजल्ट हमें टीम की धुआंधार परफॉर्मेंस के रूप में देखने को मिला